Sunday, April 20, 2025
HomeNewsमहापौर परिषद (एमआईसी) की पहली बैठक में जनहित के फैसले: फोरलेन सड़क,...

महापौर परिषद (एमआईसी) की पहली बैठक में जनहित के फैसले: फोरलेन सड़क, पहाड़ मंदिर सौंदर्यीकरण समेत कई विकास कार्य स्वीकृत…

रायगढ़। नगर निगम की महापौर परिषद (एमआईसी) की पहली बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस बैठक में जल, विद्युत एवं सफाई कार्यों से संबंधित विभागों में प्लेसमेंट कर्मचारियों की भर्ती के लिए कुल 8.63 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। 

इसके अलावा, शहर के बुनियादी ढांचे, यातायात प्रबंधन, सौंदर्यीकरण और अन्य विकास कार्यों के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई: 

विकास कार्यों के लिए स्वीकृत बजट: 

1. फोरलेन सड़क निर्माण – 21.10 करोड़ रुपये।
2. नगर निगम के टाउनहॉल का विरासत संरक्षण – 3.50 करोड़ रुपये।
3. इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम प्रोजेक्ट – 3.20 करोड़ रुपये।
4. पचधारी डैम के पास इको पार्क निर्माण – 24.80 करोड़ रुपये।
5. मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण – 39.50 करोड़ रुपये।
6. पहाड़ मंदिर एवं बालसमुंद का सौंदर्यीकरण – 36.47 करोड़ रुपये।
7. कोतरारोड़ ओवर ब्रिज के नीचे के स्थान का विकास – 3.47 करोड़ रुपये।
8. तालाबों के कायाकल्प के लिए – 18.50 करोड़ रुपये।
9. पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड स्थित मटन मार्केट का विकास – 2.50 करोड़ रुपये।
10. डिग्री कॉलेज के सामने स्थित सब्जी बाजार एवं दुकानों का पुनर्निर्माण – 12.50 करोड़ रुपये।
11. कायाघाट स्थित छठ घाट का पुनर्निर्माण – 16.10 करोड़ रुपये।
12. खर्राघाट का निर्माण – 7.50 करोड़ रुपये।
13. केवड़ाबाड़ी से सुभाष चौक तक नालों का तटीकरण – 4.80 करोड़ रुपये।
14. गौरव पथ से सावित्री नगर तक नालों का तटीकरण – 4.25 करोड़ रुपये।

बैठक में महापौर जीवर्धन चौहान, आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रीय, पूर्व सभापति सुरेश गोयल, पंकज कंकरवाल, पूनम सोलंकी, अशोक यादव, मुक्तिनाथ प्रसाद, त्रिवेणी डहरे, अमित शर्मा, आनंद भगत के साथ निगम के अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

महापौर परिषद की इस बैठक में पारित प्रस्तावों से शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने, पर्यावरण संरक्षण और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

picsart_25-03-18_12-38-45-3157796989588984240576.jpg
picsart_25-03-18_12-39-13-8523447250720156276223.jpg
previous arrow
next arrow
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular