Friday, July 4, 2025
HomeCrimeमीना बाजार में किशोर से मारपीट और लूटपाट: युवती ने मांगा था...

मीना बाजार में किशोर से मारपीट और लूटपाट: युवती ने मांगा था मोबाइल, फिर गैंग ने बना डाला शिकार, 5 आरोपी गिरफ्तार, बाइक व मोबाइल बरामद

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र में किशोर बालक के साथ मारपीट और लूट की घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना में लूटे गए दो मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली है।
     
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 31 मई 2025 को वार्ड क्रमांक 6 बुढीकूटेन निवासी एक किशोर ने थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 मई की रात वह मीना बाजार लैलूंगा के सामने स्थित अंडा दुकान के पास खड़ा था। उसी दौरान एक अज्ञात युवती उसके पास आकर उसका मोबाइल मांगकर किसी को कॉल करने लगी। कुछ देर बाद झगरपुर निवासी समीर खान वहां पहुंचा, जिसके बाद दोनों के बीच आपसी विवाद और मारपीट होने लगी।
            
समीर खान ने किशोर पर झूठा आरोप लगाया कि वह उनका वीडियो बना रहा है, जबकि उसने कोई वीडियो नहीं बनाया था। किशोर इस विवाद से बचते हुए अपने घर चला गया। अगले दिन 30 मई की रात करीब 10 बजे किशोर बालक अपने एक दोस्त के साथ मीना बाजार घूमने गया, तभी समीर खान ने उसे बाहर बुलाया। उसके साथ कुछ और युवक भी थे। सभी ने मिलकर किशोर बालक और उसके दोस्त के साथ गाली-गलौज और मारपीट की और उन्हें मोटरसाइकिल में बैठाकर कस्तूरबा स्कूल झगरपुर के पीछे ले गए। वहां भी दोनों के साथ मारपीट कर उनके दो मोबाइल फोन लूट लिए और आरोपी फरार हो गए।
      
थाना लैलूंगा में घटना की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 146/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 140(3), 309(6), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी झगरपुर क्षेत्र में छिपे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:

1. समीर अली पिता मोहम्मद जाकिर अली, उम्र 28 वर्ष, निवासी झगरपुर।

2. ताहिर अली पिता अयूब अली, उम्र 21 वर्ष, निवासी झगरपुर।

3. करन चौहान पिता प्रेमलाल चौहान, उम्र 21 वर्ष, निवासी झगरपुर।

4. वेद प्रकाश होता पिता उमेश होता, उम्र 22 वर्ष, निवासी भेड़ीमुड़ा-ब।

5. दिलेश्वर सारथी पिता एतवार सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी भेड़ीमुड़ा-ब।
     
आरोपियों की निशानदेही पर लूट के दोनों मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया।
         
पूरे मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रोहित बंजारे एवं उनकी टीम की अहम भूमिका रही, आगे की जांच जारी है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles