रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत चौकी जोबी पुलिस ने ग्राम खड़गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त कर एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर के नेतृत्व में मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गवाहों के साथ मौके पर दबिश दी, जहां आरोपी महेंद्र कुमार राठिया को अवैध शराब बनाते हुए पकड़ा गया, जबकि उसका भाई सुरेंद्र राठिया पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि महेंद्र कुमार राठिया और उसका भाई सुरेंद्र राठिया अपने घर के पीछे खेत में महुआ शराब का अवैध निर्माण कर बिक्री हेतु भंडारण कर रहे थे। महेंद्र कुमार पिता जयपाल राठिया उम्र 38 साल निवासी खडगांव ने अपने मेमोरेण्डम कथन में इस अवैध गतिविधि को स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने भाई के साथ मिलकर अवैध शराब बनाता और बेचता था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी महेंद्र के कब्जे से 60 लीटर महुआ शराब, जिसकी कीमत करीब 12,000 रुपये, तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त कई बड़े व छोटे सिल्वर बर्तन बरामद किए।
पुलिस ने महेंद्र कुमार राठिया और फरार आरोपी सुरेंद्र राठिया के खिलाफ धारा 34(2), 59-क आबकारी अधिनियम के तहत थाना खरसिया (चौकी जोबी) में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने आरोपी महेंद्र राठिया को गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है । एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न इस कार्रवाई में एसएसआई लक्ष्मी नारायण राठौर के साथ आरक्षक सुरेंद्र बंशी, राजेंद्र राठिया, केशव सिंह राठिया और इतवारी कंवर ने अहम भूमिका निभाई। फरार आरोपी सुरेंद्र राठिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का प्रयास जारी है।
