Sunday, April 20, 2025
HomeRaigarhशहर के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी: रायगढ़ में खुलेगा फिजिक्सवाला (PW) विद्यापीठ...

शहर के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी: रायगढ़ में खुलेगा फिजिक्सवाला (PW) विद्यापीठ पाठशाला केंद्र…

रायगढ़। फिजिक्सवाला (PW) ने छत्तीसगढ़ में अपने विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए रायगढ़ में अपना नया पीडब्लू विद्यापीठ पाठशाला केंद्र खोलने की घोषणा की है। यह केंद्र 19 जनवरी 2025 से शुरू होगा और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए तैयार है। 

केंद्र का पता:

विद्या आर्केड, कार्मेल स्कूल के पास, बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने, धीमरापुर रोड, रायगढ़, छत्तीसगढ़ – 496001 

‘आरंभ’ इवेंट से होगी शुरुआत:

इस उद्घाटन को खास बनाने के लिए 19 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजे से पंजरी प्लांट ऑडिटोरियम, केलो विहार, रायगढ़ में एक भव्य ‘आरंभ’ इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अनुभवी फैकल्टी सदस्यों द्वारा मुफ्त करियर गाइडेंस सेशन भी आयोजित किए जाएंगे। 

यह गाइडेंस सेशन छात्रों को सही करियर पथ चुनने, पढ़ाई की रणनीतियां समझने और उनके सवालों का जवाब देने में मदद करेगा। साथ ही, इस इवेंट में मजेदार गेम्स, रोमांचक सरप्राइज, और लॉन्च डे लाभ भी शामिल होंगे। 

PW विद्यापीठ पाठशाला की खासियतें:

पीडब्लू विद्यापीठ पाठशाला का उद्देश्य टियर 2 और टियर 3 शहरों के छात्रों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना है। यह मॉडल ऑनलाइन लर्निंग और ऑफलाइन मार्गदर्शन का संयोजन है। छात्रों को यहां कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें शामिल हैं: 
– ऑफलाइन कॉन्सेप्ट क्लासेस
– मॅटरशिप प्रोग्राम
– साप्ताहिक अतिरिक्त कक्षाएं
– व्यक्तिगत प्रदर्शन सुधार कार्यक्रम
– बैकलॉग क्लियरेंस और डाउट सपोर्ट

कक्षा 8वीं से 10वीं के छात्रों के लिए पूरी तरह से ऑफलाइन अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान की जाएगी। 

PW का दृष्टिकोण:

फिजिक्सवाला के ऑफलाइन सीईओ अंकित गुप्ता ने कहा, “फिजिक्सवाला में हमारा मानना है कि शिक्षा हर छात्र के लिए सुलभ होनी चाहिए, चाहे वे किसी भी क्षेत्र में रहते हों। हमारा टेक्नोलॉजी-सक्षम पीडब्लू विद्यापीठ पाठशाला मॉडल छात्रों को उनके स्थानीय समुदायों में रहते हुए भी अनुभवी फैकल्टी से पढ़ाई करने का मौका देता है। यह न केवल शैक्षणिक सहायता प्रदान करता है, बल्कि छात्रों को उनके घर के पास ही बेहतर शिक्षा का अनुभव भी देता है।”

रायगढ़ और आसपास के छात्रों के लिए यह केंद्र JEE, NEET, फाउंडेशन कोर्स, और कक्षा 8वीं से 12वीं तक के कोर्सेस में बेहतरीन मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular