Sunday, April 20, 2025
HomeNewsमुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में वित्त मंत्री चौधरी ने पेश किया ऐतिहासिक...

मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में वित्त मंत्री चौधरी ने पेश किया ऐतिहासिक बजट, रायगढ़ को मिली कई सौंगातें, सभी वर्गों ने की सराहना…

• शासकीय नर्सिंग कालेज, फिजियोथैरेपी कालेज, नैचुरोपैथी हब, साइंस पार्क, रायगढ़ से लोईंग-महापल्ली फोरलेन के कार्य प्रमुख रूप से शामिल..

• DA में वृद्धि के लिए शासकीय कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री का जताया आभार..

रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने आज विधानसभा में बजट पेश किया। जिसमें किसान, व्यापारी, युवा, महिला सहित सभी वर्गो के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसका लोगों ने सराहना की। इस बजट में रायगढ़ जिले के लिए भी काफी सौगातें शामिल है। जिसमें नैचुरोपैथी हब, साइंस पार्क, शासकीय नर्सिंग कालेज, फिजियोथैरेपी कालेज, रायगढ़ से लोईंग-महापल्ली फोरलेन के कार्य प्रमुख रूप से शामिल है।
        
बजट पर किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के विद्यार्थी विजिया प्रधान ने कहा कि सभी वर्ग को ध्यान में रखने के साथ ही बजट में शिक्षा के क्षेत्र पर काफी ध्यान रखा गया। जिले में शासकीय नर्सिंग कॉलेज के खुलने से सीटों में बढ़ोत्तरी के साथ जिले के विद्यार्थी आसानी से नर्सिंग की शिक्षा प्राप्त कर पायेंगे। सूरत लाल गुप्ता ने कहा कि वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी द्वारा पेश बजट काफी अच्छा रहा। इसमें नगरीय निकायों में नालंदा परिसर खोले जायेंगे। जिससे विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों में सहायता मिलेगी।

महिला आईटीआई में अध्ययनरत पिंकी साहू ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के प्रगति का बजट पेश हुआ है। जिसमें आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक कालेज के उन्नयन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इससे तकनीकी शिक्षा में कौशल विकास के साथ-साथ सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। ट्रेनिंग ऑफिसर, आईटीआई रायगढ़ के दिलीप कुमार तिवारी ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट शिक्षा के क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण रहा। जिसमें आईटीआई के उन्नयन की बात कही गयी है। जिससे आईटीआई में इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही नये ट्रेड के साथ स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा, जिससे विद्यार्थियों को रोजगार मिलने में आसानी होगी।

महापल्ली निवासी व्यापारी विकास अग्रवाल ने कहा कि सभी वर्गो के लिए अच्छा बजट रहा। व्यापारियों के लिए ई-वे बिल जनरेट करने की सीमा में बढ़ोतरी की गई है। जिससे छोटे व्यापारियों को लाभ मिलेगा। वहीं रायगढ़ से लोईंग-महापल्ली फोरलेन बनने से यातायात के साथ ही व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।
          
साल्हेओना निवासी कृषक रोहित साहू ने कहा कि बजट में कृषि विकास के क्षेत्र में विशेष ध्यान में रखा गया है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। एकताल निवासी भोगीराम झारा ने कहा कि बेल मेटल आर्ट, कोसा, टेराकोटा, बैम्बु जैसे कला कौशल हेतु नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नालॉजी की स्थापना का निर्णय लिया गया है। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

डीए में वृद्धि की घोषणा से शासकीय कर्मचारियों में हर्ष का माहौल:

वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने विधानसभा में शासकीय कर्मचारियों के डीए में वृद्धि की घोषणा की है। जिससे सभी शासकीय कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है। राजस्व विभाग में पदस्थ चैतराम ने कर्मचारियों के हित में डीए में वृद्धि पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी का आभार जताया है।

पत्रकार सम्मान निधि में बढ़ोत्तरी पत्रकारों के हित में अहम निर्णय:

वरिष्ठ पत्रकार शेष चरण गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों के लिए एक्सपोजर विजिट के लिये 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसी तरह पत्रकार सम्मान निधि की राशि को दोगुना करते हुए 10 हजार रूपये से बढ़ाकर 20 हजार रूपये किया गया है। जो कि पत्रकारों के हित में अहम निर्णय है।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular