Sunday, April 20, 2025
HomeNewsभीषण गर्मी का अलर्ट: स्वास्थ्य विभाग ने जारी की लू से बचाव...

भीषण गर्मी का अलर्ट: स्वास्थ्य विभाग ने जारी की लू से बचाव की गाइडलाइन, जानिए लक्षण और बचाव के उपाय…

रायगढ़। इस साल मार्च माह से ही छ.ग. सहित अन्य राज्यों में सामान्य से अधिक तापमान में वृद्धि होने से लू लगने की संभावना भी अधिक होती है। जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य विभाग ने लू पर अलर्ट जारी किया है।
          
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल जगत ने लोगों को लू से बचाव के लिए सतर्कता बरतने एवं प्रारंभिक उपचार के बारे में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि घर पर भी प्रारंभिक उपचार की जा सकती है, जैसे तेज बुखार आने पर सिर में ठंडे पानी की पट्टी लगाएं, पानी व तरल पदार्थ अधिक लें, फिर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। लू के मरीजों के लिए उपचार की पर्याप्त व्यवस्था है। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में ओरल रिहाईड्रेशन थेरेपी कार्नर की स्थापना की गई है।

लू के लक्षण:

जिला नोडल अधिकारी डॉ.सुमीत के. मंडल ने बताया कि तेज धूप के कारण लू की आशंका ज्यादा हो जाती है। लू के कारण अगर शरीर का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाये तो कभी-कभी ये जानलेवा भी हो सकती है। उन्होने लू के लक्षण के बारे में बताया कि तेज बुखार, चक्कर आना, सिरदर्द एवं भारीपन, उल्टी आना, मुंह सूखना, शरीर में पसीना न आना, भूख कम लगना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, पेशाब कम एवं पीला आना आदि लू के प्रारंभिक लक्षण होते हैं।

बचाव के उपाय:

स्वास्थ्य विभाग के महामारी नियंत्रण इकाई की एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. कल्याणी पटेल ने अपील की है कि लू के लक्षण, बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सावधानी रखने से काफी हद तक लू के चपेट से बचा जा सकता है। लू लगने का प्रमुख कारण तेज धूप व शरीर में पानी की कमी है। सामान्यत: दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक धूप तेज होती है। इस दौरान संभव हो सके तो धूप में जाने से बचे। धूप में जाना आवश्यक हो तो सिर और कानों को कॉटन (सूती) के कपड़े से अच्छी तरह ढंक लें और पानी अधिक मात्रा में पियें। खाने में फल, जूस, दही एवं अन्य तरल पदार्थों आदि भी अधिक से अधिक मात्रा में शामिल करें।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles