• प्रगति इंटरप्राइजेज और प्राची मेडिकोज में चोरी…
रायगढ़। शहर के प्रतिष्ठित गांधीगंज इलाके में चोरों ने बीती रात इस कदर निर्भीक वारदात को अंजाम दिया कि मानो उन्होंने पुलिस व्यवस्था को सीधी चुनौती दे दी हो। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने स्थित गांधी गंज के प्रगति इंटरप्राइजेज और प्राची मेडिकोज का ताला तोड़कर अज्ञात चोर करीब 1 से 2 लाख रुपए नकद पर हाथ साफ कर गए। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
दुकान संचालकों ने बताया कि जब वे सुबह पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। तुरंत ही इसकी सूचना थाने में दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए।
CCTV में चार नकाबपोश युवक चोरी की वारदात को अंजाम देते साफ दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में दिख रहा है कि चोरों ने पहले दुकानों का ताला तोड़ा, फिर कैश की तलाश में अंदर घुसकर पूरी दुकान खंगाल डाली।
सूत्रों के मुताबिक चोरों ने गांधीगंज क्षेत्र की दो और दुकानों के शटर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वहां वे सफल नहीं हो पाए। इसके बावजूद जिस तरह एसपी ऑफिस के पास इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया, उसने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी सुराग जुटा लिए हैं और आसपास के क्षेत्रों के कैमरों की रिकॉर्डिंग भी चेक की जा रही है। फिलहाल चोरों की तलाश तेज कर दी गई है तथा पुलिस कई एंगल से जांच में जुटी है।







