Thursday, July 3, 2025
HomeCrimeरायगढ़ में घर के भीतर घुसकर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला:...

रायगढ़ में घर के भीतर घुसकर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला: गले पर वार कर हुए फरार, युवक ICU में भर्ती, हालत नाजुक…

रायगढ़। जिले में बुधवार दोपहर एक खौफनाक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरमुड़ा मोहल्ले में रेलवे फाटक के पास कहासुनी के कुछ ही घंटों बाद तीन हमलावरों ने एक युवक के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में युवक के गले पर चाकू से गंभीर वार किया गया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। हालत बेहद नाजुक होने के चलते उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है।

हमलावरों ने घर में घुसते ही किया हमला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे तीन युवक नितेश मौर्य के घर पहुंचे। जैसे ही नितेश ने दरवाजा खोला, हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार शुरू कर दिया। गले पर लगे गहरे जख्म से वह मौके पर ही गिर पड़ा।

मां की चीख, मोहल्ले में मचा हड़कंप

चीख-पुकार सुनकर नितेश की मां रीता मौर्य कमरे में पहुंचीं, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही मोहल्लेवासी और वार्ड पार्षद मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक नितेश की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने शुरू की जांच, मोहल्ले में बढ़ाई गई गश्त

सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घर से कुछ अहम सबूत एकत्र किए हैं और हमलावरों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पूरे मोहल्ले में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

विवाद बना हमले की वजह!

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह रेलवे फाटक के पास नितेश और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। पुलिस को आशंका है कि इसी रंजिश के चलते दोपहर में यह खतरनाक हमला किया गया।

नितेश की हालत ICU में गंभीर बनी हुई है। परिवार सदमे में है और मोहल्ले में दहशत का माहौल है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles