रायगढ़, 16 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की चुनाव प्रक्रिया के तहत रायगढ़ जिला मंत्री पद के लिए आज 16 अप्रैल को मतदान आयोजित किया गया है। इस बार यह चुनाव भरत लाल वलेचा और शक्ति अग्रवाल के बीच है, जिससे व्यापारिक जगत में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
सुबह से ही व्यापारी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं, और चुनावी जंग को लेकर उत्साह चरम पर है। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक अपनी-अपनी जीत की उम्मीदें लेकर पूरी ताकत से मैदान में हैं, जिससे चुनावी प्रक्रिया में नयापन और रोमांच बना हुआ है। मतदान को लेकर पूरे दिन माहौल गर्म रहने की संभावना है।
मतदान स्थल और समय
मतदान बुधवार, 16 अप्रैल 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर, लक्ष्मीपुर, रायगढ़ में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। मतदाताओं को अपना शासकीय पहचान पत्र अथवा चैंबर द्वारा जारी परिचय पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
चुनाव के बीच में हुआ माहौल गर्म:
1171 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
चुनाव में रायगढ़ जिले के कुल 1171 मतदाता भाग लेंगे, जिनमें रायगढ़ शहर के 841, धरमजयगढ़ के 7, घरघोड़ा के 54, खरसिया के 189, लैलूंगा के 64, गढ़उमरिया, झगरपुर, जोरापाली, कोंडातराई, मानिकपुर, पुसौर, सालर और सांगीतराई के कुल 16 मतदाता शामिल हैं।




मतदान केंद्र का कक्ष विभाजन:
– कक्ष क्रमांक 1: मतदाता क्रमांक 11884 से 12177
– कक्ष क्रमांक 2: मतदाता क्रमांक 12178 से 12471
– कक्ष क्रमांक 3: मतदाता क्रमांक 12472 से 12765
– कक्ष क्रमांक 4: मतदाता क्रमांक 12766 से 13054
मतगणना और परिणाम की घोषणा
मतदान के तुरंत बाद मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर स्थित चैंबर मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहाँ शुक्रवार, 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे से मतगणना की जाएगी।
प्रमाण पत्र वितरण समारोह
चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को रविवार, 20 अप्रैल को शहीद स्मारक भवन, रायपुर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
केंद्रीय पर्यवेक्षक और सहायता संपर्क
रायगढ़ जिले में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए रायपुर से नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षक निम्नलिखित हैं:
– श्री रमेश गांधी: 7000828500
– श्री अनिल कुचेरिया: 9425213449
– श्री मनोज शर्मा: 9893440143
इसके अतिरिक्त सहायता के लिए निम्न निर्वाचन अधिकारियों से भी संपर्क किया जा सकता है:
– श्री बाबूलाल अग्रवाल: 9827172250
– श्री राजेश अग्रवाल: 9425251552
– श्री गणेश चंद्र यादव: 9827973187
चेम्बर ने रायगढ़ जिले के व्यापारियों और चेम्बर सदस्यों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में पहुंचकर मतदान करें और चेंबर की भविष्य दिशा तय करने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।



