रायगढ़, 28 अक्टूबर 2025। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय साइक्लोन ‘मोंथा’ का असर अब छत्तीसगढ़ में दिखने लगा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी जारी की है। वहीं रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और कई जगह हल्की बूंदाबांदी देखी गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 28 और 29 अक्टूबर को बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जैसे जिलों में झमाझम बारिश के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। कुछ स्थानों पर हवा की गति 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ‘मोंथा’ चक्रवात के कारण वायुमंडलीय दबाव में तेजी से बदलाव हो रहा है, जिससे अगले 48 घंटों तक पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश होती रहेगी।
रायगढ़ में आज का मौसम
रायगढ़ में आज आसमान बादलों से घिरा रहेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जिससे मौसम में ठंडक बनी रहेगी।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दो दिनों तक रायगढ़ और आसपास के इलाकों में भी हवाओं की गति बढ़ेगी और बीच-बीच में बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेष रूप से किसानों, नाविकों और यात्रियों को अनावश्यक जोखिम से बचने की अपील की गई है। साथ ही बिजली कड़कने के दौरान खुले स्थानों में न ठहरने की हिदायत दी गई है।
छत्तीसगढ़ में ‘मोंथा’ चक्रवात का असर अगले 72 घंटों तक देखने को मिल सकता है। उसके बाद मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने की संभावना है।







