Thursday, January 15, 2026
HomeCrimeघरेलू कलह बना जानलेवा: बेरहमी से पीटकर पत्नी की ली जान, आरोपी...

घरेलू कलह बना जानलेवा: बेरहमी से पीटकर पत्नी की ली जान, आरोपी पति पकड़ा गया…

रायगढ़। ज़िले के कापू थाना क्षेत्र से सामने आई महिला की संदिग्ध मौत की गुत्थी को सुलझाते हुए कापू पुलिस ने महिला के पति नैहर साय मांझी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि घरेलू विवाद के चलते आरोपी ने लकड़ी के डंडे से बेरहमी से पिटाई की थी, जिसके चलते पत्नी की मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार, 16 अप्रैल को थाना पत्थलगांव, जिला जशपुरनगर से मृतका सुरिता बाई पति नैहर साय (28 वर्ष), निवासी रूवाफुल, की मर्ग डायरी अग्रिम जांच के लिए थाना कापू को सौंपा गया। कापू थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे ने मर्ग क्रमांक 12/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि 25 मार्च की रात घरेलू विवाद के चलते आरोपी नैहर साय ने पत्नी सुरिता की लकड़ी के डंडे से पिटाई की, जिससे उसके दोनों पैर, जांघ, हाथ और सीने में गंभीर चोटें आईं। दोनों पैर फैक्चर हो गए थे और वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गई थी।

मायके पक्ष को घटना की जानकारी मिलने पर वे 27 मार्च को गांव पहुंचे और सुरिता को पत्थलगांव के सरकारी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने के कारण उसे श्री ए.जी. अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान 29 मार्च को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपी नैहर साय के खिलाफ हत्या का अपराध प्रमाणित पाया गया और अपराध क्रमांक 65/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लुक-छिप रहे आरोपी नैहर साय मांझी (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके आधार पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा और अन्य साक्ष्य बरामद किए गए। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन पर इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी रोहित बंजारे के साथ प्रधान आरक्षक हेमंत चन्द्रा, जयशरण चंद्रा, आरक्षक विभूती सिंह, इलियाजार टोप्पो, कन्हैया भगत, प्रीतम तिर्की, मनोज जोल्हे और सत्या यादव की अहम भूमिका रही।

picsart_25-03-18_12-38-45-3157796989588984240576.jpg
picsart_25-03-18_12-39-13-8523447250720156276223.jpg
previous arrow
next arrow
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles