Thursday, January 15, 2026
HomeNewsरायगढ़ में यातायात पुलिस की सराहनीय पहल: सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने...

रायगढ़ में यातायात पुलिस की सराहनीय पहल: सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने मालवाहक वाहनों पर लगाई गई रेडियम पट्टी…

📢 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन एवं ट्रैफिक डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा यातायात जागरूकता को लेकर लगातार विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा भारी वाहनों तथा सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है।

यातायात पुलिस द्वारा हाईवे सहित प्रमुख मार्गों पर मालवाहक वाहनों के आगे एवं पीछे रेडियम पट्टी लगाई जा रही है, ताकि अंधेरे या कम रोशनी की स्थिति में वाहनों की स्पष्ट पहचान हो सके और आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके। ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने बताया कि रेडियम पट्टी की चमक से वाहन दूर से ही दिखाई देने लगते हैं, जिससे पीछे से आने वाले वाहन चालक समय रहते सतर्क हो जाते हैं और दुर्घटना की संभावना कम होती है।
     
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अधिक से अधिक मालवाहक वाहनों पर रेडियम लगाए जाएंगे, जिससे सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जा सके और आमजन की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles