Saturday, April 19, 2025
HomeNewsरायगढ़: कलेक्टर और एसपी ने हेलमेट वितरण कर दिया सड़क सुरक्षा का...

रायगढ़: कलेक्टर और एसपी ने हेलमेट वितरण कर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश…

रायगढ़, 30 जनवरी 2025/ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के तहत यातायात पुलिस रायगढ़ एवं एनटीपीएसी के संयुक्त तत्वाधान में आज पुसौर के बोरोडीपा चौक में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को हेलमेट वितरित कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने जनसामान्य को सड़क सुरक्षा हेतु दोपहिया वाहन चालकों को नियमित हेलमेट पहनने की अपील की।
         
01 जनवरी से प्रारंभ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार विविध अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि एसपी श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर मई 2024 से यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसे वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट भी प्रदान किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुसौर में आयोजित कार्यक्रम लगभग 250 वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। इस अवसर पर अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट के महत्व और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय एनटीपीसी लारा द्वारा हेलमेट उपलब्ध कराया गया था।
         
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला, एसडीएम श्री प्रवीण तिवारी, ट्रैफिक डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह, निरीक्षक रोहित बंजारे, लारा एनटीपीसी के जनरल मैनेजर श्री आशुतोष सतपथी, एजीएम श्री जाकिर हुसैन, डीजीएम श्री अभिलाष व एनटीपीसी, थाना यातायात और पुसौर के स्टाफ  समेत बड़ी संख्या में वाहन चालक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

IMG-20250123-WA0011
IMG-20250123-WA0011
previous arrow
next arrow
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular