रायगढ़ जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। तापमान में इस गिरावट के साथ ही शहर सहित पूरे जिले में सर्दी का असर और तेज महसूस हो रहा है। लोग अलाव, हीटर और गर्म कपड़ों का सहारा लेकर ठंड से बचाव कर रहे हैं।
शहर में जहां पिछले दिनों तापमान 10 से 11 डिग्री के बीच बना हुआ था, वहीं शनिवार को यहां भी न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। शीतलहर के कारण सुबह से ही तेज ठिठुरन महसूस की जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। ऐसे में ठंड का असर पहले से ज्यादा देखने को मिलेगा। हालांकि उसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है, जिसके 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। इस दौरान आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय ओस की बूंदें भी देखने को मिलेंगी।

सुबह के समय चल रही शीतलहर की वजह से दोपहर में भी ठंड का अहसास बना हुआ है। पिछले कई दिनों से मौसम इसी पैटर्न पर बना हुआ है, जिससे लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। मौसम विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने और ठंड से बचाव के उचित उपाय अपनाने की अपील की है।








