रायगढ़। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लंबे समय से प्रतीक्षित बड़े संगठनात्मक बदलाव आखिरकार हो गए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने शुक्रवार को राज्य की जिला कांग्रेस कमेटियों के नए अध्यक्षों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। यह फेरबदल पार्टी संगठन को नए सिरे से मज़बूती देने और आगामी राजनीतिक चुनौतियों से निपटने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कांग्रेस हाईकमान द्वारा जारी सूची में कुल 41 शहर एवं ग्रामीण जिलों के अध्यक्षों की नियुक्तियों को मंजूरी दी गई है। नए चेहरों को मौका देकर पार्टी ने जमीनी स्तर पर संगठन में नई ऊर्जा लाने का संकेत दिया है।
रायगढ़ शहर कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष शाखा यादव बनाए गए हैं और रायगढ़ ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की कमान फिर से नागेंद्र नेगी को सौंपी गई है। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी इन नियुक्तियों को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।









