• जांच के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी…
रायगढ़। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नामांकन पत्रों की सूक्ष्म जांच के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। इस बार प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होगा, जबकि प्रदेश महामंत्री और प्रदेश कोषाध्यक्ष पद के लिए एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं रायगढ़ जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री पद के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।
बता दें कि चेम्बर चुनाव 2025 में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जीवत राम बजाज और सतीश कुमार थौरानी के बीच सीधा मुकाबला होगा, जबकि प्रदेश महामंत्री पद के लिए अजय भसीन अकेले प्रत्याशी हैं। प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर निकेश बरड़िया चुनाव लड़ेंगे।
रायगढ़ में भी मुकाबला रोचक:
रायगढ़ जिले में चेम्बर चुनाव को लेकर व्यापारिक वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रहा है। रायगढ़ जिला उपाध्यक्ष पद के लिए सुशील रामदास अग्रवाल और अशोक कुमार अग्रवाल के बीच टक्कर होगी। वहीं, रायगढ़ जिला मंत्री पद के लिए शक्ति अग्रवाल और भरत लाल वालेचा आमने-सामने होंगे।


रायपुर जिला मंत्री पद के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में:
रायपुर जिला मंत्री पद को लेकर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। इस पद के लिए 8 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिससे चुनावी माहौल और भी रोमांचक हो गया है।
चुनाव की तारीख नजदीक आते ही मुकाबला और भी दिलचस्प हो सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार व्यापारिक समुदाय किसे अपनी जिम्मेदारी सौंपता है।
