छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने नया साल शुरू होने से पहले ही कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की समय-सारणी जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी 2026 से शुरू होकर 18 मार्च 2026 तक चलेगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च 2026 को समाप्त होगी।
बोर्ड की सचिव ने बताया कि इस वर्ष दोनों परीक्षाओं में लगभग 6 लाख विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं। समय-सारणी जारी होने के बाद विद्यार्थियों और अभिभावकों में तैयारी के लिए स्पष्टता बढ़ गई है। बोर्ड ने परीक्षाओं को सुचारू और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।









