रायगढ़। शहर में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रेत से भरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरा। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार 7 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ढिमरापुर-उर्दना रोड पर हुई।
बाइक सवार को बचाते बिगड़ा बैलेंस
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर करीब 12:30 बजे ढिमरापुर से उर्दना जा रहा ट्रैक्टर पुल के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार होने के कारण ट्रैक्टर सीधे पुल से नीचे जा गिरा और पलट गया।
2 मजदूर रेत में दबे, 5 दूर जा गिरे
हादसे में 5 मजदूर ट्रैक्टर से दूर जा गिरे, जबकि 2 मजदूर रेत के नीचे दब गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेत हटाकर दोनों मजदूरों को बाहर निकाला। बताया गया है कि इन दोनों के पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि अन्य 5 को सामान्य चोटें लगी हैं।
पुलिस और एंबुलेंस तुरंत पहुंची, सभी अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया, जहां सभी का उपचार जारी है। हादसे का शिकार हुआ ट्रैक्टर कथित तौर पर रामकुमार चंद्रा का बताया जा रहा है।
नाम सामने नहीं आए, जांच जारी
कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। हादसे में कुल 7 मजदूर सवार थे, जिनमें से 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों के नाम अभी तक पुलिस को प्राप्त नहीं हुए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।










