Monday, July 28, 2025
HomeNewsश्री रानी सती दादी सेवा समिति का 13 दिवसीय भव्य मंगल पाठ...

श्री रानी सती दादी सेवा समिति का 13 दिवसीय भव्य मंगल पाठ सम्पन्न, समापन दिवस पर भजन-नृत्य प्रस्तुतियों ने मोहा मन…

• प्रसिद्ध गायक अभिषेक अग्रवाल के भजनों और नृत्य-नाटिका पर झूमे श्रद्धालु…

समिति सदस्यों का सम्मान कर किया गया आयोजन का समापन…

रायगढ़। शहर की प्रतिष्ठित धार्मिक सामाजिक संस्था श्री रानी सती दादी सेवा समिति द्वारा आयोजित तेरह दिवसीय भव्य मंगल पाठ का समापन श्रद्धा और भक्ति के भावपूर्ण वातावरण में हुआ। यह आयोजन स्थानीय गांधीगंज स्थित दादी मंदिर में आयोजित किया गया था, जिसे विशेष रूप से सजाया गया था।

हर दिन अलग-अलग समिति सदस्यों द्वारा पूरी श्रद्धा, आस्था और जिम्मेदारी के साथ आकर्षक भजनमय मंगल पाठ सम्पन्न कराया गया। साथ ही प्रतिदिन दादी जी का अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसके दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में मंदिर पहुंचे।

समापन दिवस पर आयोजन की भव्यता चरम पर रही। प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक अग्रवाल की सुमधुर भजन प्रस्तुति और आकर्षक नृत्य नाटिका ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। माहौल भक्तिरस में सराबोर हो उठा और श्रद्धालु झूमने लगे।

महाआरती के उपरांत भक्तों ने प्रसाद स्वरूप भंडारे का आनंद लिया। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भजनों की धुन पर नृत्य कर दादी जी को रिझाया जाता रहा।

समापन अवसर पर गायक अभिषेक अग्रवाल सहित आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली समिति सदस्यों को दादी चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस सफल आयोजन में समिति अध्यक्ष दर्पणा सिंघल, सचिव संगीता गिरधर, कोषाध्यक्ष अनीता नरेड़ी सहित समस्त समिति सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही। इस धार्मिक आयोजन ने श्रद्धालुओं के मन में आस्था, श्रद्धा और भव्यता की गहरी छाप छोड़ दी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles