रायगढ़। जिले के खरसिया क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बैंक से पेंशन की राशि निकालकर घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला की स्कूटी की डिक्की से अज्ञात चोरों ने 2 लाख रुपये पार कर दिए। वारदात उस समय हुई, जब महिला अपने बेटे के साथ रास्ते में किराना सामान खरीदने के लिए रुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजोरीपाली डभरा रोड निवासी 65 वर्षीय नोनीबाई दीवान को उनके दिवंगत पति की पेंशन मिलती है। मंगलवार को वह अपने बेटे कौशल प्रसाद दीवान के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की खरसिया शाखा पहुंचीं, जहां से उन्होंने 2 लाख रुपये की पेंशन राशि निकाली। रकम को स्कूटी की डिक्की में रखकर ताला बंद किया गया, जिसके बाद दोनों घर के लिए रवाना हो गए।
रास्ते में रायगढ़ चौक से पहले एक साहू किराना दुकान पर सामान लेने के लिए स्कूटी रोकी गई। इसी दौरान पहले से घात लगाए अज्ञात युवक ने मौका देखकर स्कूटी की डिक्की खोल ली और उसमें रखे पूरे 2 लाख रुपये निकाल लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने एक साथी के साथ रायगढ़ चौक की ओर फरार हो गया।
जब कौशल प्रसाद को चोरी का पता चला तो उसने तत्काल शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों आरोपी मौके से निकल चुके थे। आसपास के लोग भी एकत्र हुए, पर कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।
घटना की सूचना पर पीड़िता नोनीबाई दीवान ने खरसिया चौकी पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके।
दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, वहीं पुलिस ने आम नागरिकों से बड़ी रकम निकालते समय विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।







