
रायगढ़। शहर में मंगलवार सुबह से अग्रवाल समाज और सिंधी समाज ने संयुक्त रूप से अमित बघेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समाजजनों ने महाधरना व विरोध प्रदर्शन की शुरुआत करते हुए प्रशासन से मांग की है कि अमित बघेल पर तत्काल करवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शन स्थल पर “अमित बघेल मुर्दाबाद” के नारे लगातार गूंज रहे हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अमित बघेल ने अग्रवाल समाज और सिंधी समाज के आराध्य देवता के प्रति विवादित और भड़काऊ टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद से दोनों समाजों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। समाज के लोग लगातार प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर अब विरोध खुलकर सड़कों पर उतर आया है।
अग्रवाल समाज के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा:
“भारत विविधता में एकता का देश है, जहां हर नागरिक को स्वतंत्रता, समानता और सम्मान का अधिकार प्राप्त है। ऐसे में किसी समाज या समुदाय के प्रति असंवेदनशील और भड़काऊ टिप्पणी करना देश की सामाजिक सौहार्दता को चोट पहुंचाने के समान है।”
उन्होंने आगे कहा कि अमित बघेल की टिप्पणी न केवल समाज विशेष का अपमान है, बल्कि यह राष्ट्रविरोधी मानसिकता का उदाहरण है। समाज ने प्रशासन से मांग की है कि उस पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।
इस दौरान अग्रवाल समाज और सिंधी समाज के प्रतिनिधियों के साथ शहर के अन्य सामाजिक संगठन और समुदायों का भी समर्थन मिलता दिख रहा है। रायगढ़ के कई व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखे गए हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग धरना स्थल पर जुटे हुए हैं।
शहर का माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है और लोग एक ही स्वर में मांग कर रहे हैं “अमित बघेल की गिरफ्तारी हो, न्याय दो समाज को।”


















