रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल एक बार फिर विवादों में हैं। 26 अक्टूबर को महापुरुषों के प्रति की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में पुलिस ने रविवार को उनके घर पर दबिश दी, लेकिन वे पीछे के रास्ते से कूदकर फरार हो गए।
पुलिस टीम सुबह से ही अमित बघेल के घर के बाहर तैनात रही। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो टीम ने चारों ओर से घेराबंदी की, लेकिन इसी दौरान बघेल घर के पीछे के रास्ते से निकल भागे। पुलिस ने उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, मगर फोन स्विच ऑफ मिला।
एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि, “अमित बघेल के खिलाफ देवेंद्र नगर और कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज हैं। गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। बीती रात उनके करीबियों के घरों में भी दबिश दी गई है। प्रदेश के बाहर भी उनकी तलाश में पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं।”
रायपुर एसएसपी ने लोगों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। वहीं, सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ महतारी को लेकर दिए गए विवादित बयान और पोस्ट के खिलाफ सिविल लाइन थाने में भी एफआईआर दर्ज की गई है।
अमित बघेल के सोशल मीडिया बयानों को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर समर्थक और विरोधी आमने-सामने हैं। पुलिस ने सभी से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।







