खरसिया। शनिवार देर रात खरसिया शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब JK मल्टीप्लेक्स में रात करीब 2 बजे अचानक भीषण आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी इमारत को अपनी आगोश में ले लिया। चारों तरफ धुआं फैल गया और हालात इतने गंभीर हो गए कि आसपास के क्षेत्रों में भी दहशत का माहौल बन गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही SDM प्रवीण तिवारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं खरसिया थाना प्रभारी राजेश जांगड़े पुलिस टीम के साथ मौके पर सक्रिय रहे। SDOP प्रभात पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस बल, नगर सेना और फायर यूनिट्स को तुरंत तैनात कर दिया गया।
फायर ब्रिगेड की बहादुरी से नियंत्रित हुई आग
SDM के निर्देश पर रायगढ़ नगर सेना, JSW, RKM और खरसिया नगर पालिका की दमकल टीमों ने संयुक्त रूप से बड़ा ऑपरेशन शुरू किया। तेज लपटें, घने धुएं और बढ़ते तापमान के बीच लगातार कई घंटों तक फायर ब्रिगेड कर्मियों ने जान जोखिम में डालकर आग बुझाने का काम किया।
आखिरकार टीमों ने अथक प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया। हालांकि आग ने JK मल्टीप्लेक्स को पूरी तरह राख में तब्दील कर दिया, लेकिन राहत की बात यह रही कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
आग के कारणों की जांच शुरू
प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आग के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। शुरुआती स्तर पर कई तकनीकी और संभावित मानवीय कारणों पर विचार किया जा रहा है, परंतु स्पष्ट वजह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।
घटना के बाद शहर में अभी भी चर्चा का माहौल है, और लोग प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द वास्तविक कारण सामने लाने की उम्मीद कर रहे हैं।







