Sunday, April 20, 2025
HomeNewsशीतलहर से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी...

शीतलहर से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी…

रायगढ़। बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें। 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए घर में रहने की कोशिश करें और केवल जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें। सिर और कान को ढकने के लिए मफलर और टोपी का इस्तेमाल करें। विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है, क्योंकि ये ठंड के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। 

किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की हिदायत दी गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ठंड के इस मौसम में सावधानी ही बचाव है। 

शीतलहर से बचने के लिए निर्देश


– घर में रहें और बाहर निकलने से बचें। 
– मफलर और टोपी पहनकर सिर व कान ढकें। 
– बच्चों और बुजुर्गों को विशेष देखभाल दें। 
– समस्या होने पर तुरंत चिकित्सा सलाह लें। 

शहरवासियों से अपील की गई है कि ठंड के इस मौसम में अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular