• दो सिम वालों के लिए बड़ी राहत…
• 20 रुपये में मिलेगी 30 दिनों की वैलिडिटी…
• जियो, एयरटेल और वोडा-आइडिया जैसे सभी टेलीकॉम यूजर को होगा फायदा…
TRAI New Rule । अब उपभोक्ताओं को अपने सेकेंडरी सिम को बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से राहत मिलने वाली है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नया नियम जारी किया है, जिसके अनुसार कोई भी सिम कार्ड रिचार्ज खत्म होने के बाद 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा।
यह नया नियम खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अपने दूसरे सिम को केवल वैलिडिटी बनाए रखने के लिए रखते हैं। नए नियम के तहत, 90 दिनों तक रिचार्ज न कराने पर भी सिम बंद नहीं होगा और कंपनी इसे किसी अन्य ग्राहक को ट्रांसफर नहीं कर सकेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें: https://chat.whatsapp.com/E7OFUCJ7hw01J1l3dGLt0l
यदि 90 दिनों के बाद भी रिचार्ज नहीं किया जाता और सिम में 20 रुपये का बैलेंस शेष है, तो कंपनी इसे काटकर वैलिडिटी 30 दिनों के लिए बढ़ा सकती है। लेकिन अगर सिम में कोई बैलेंस नहीं है, तो नंबर बंद कर दिया जाएगा।
बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए अलग राहत है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका सिम बिना रिचार्ज के 180 दिनों तक एक्टिव रहेगा। ट्राई का यह नया नियम जियो, एयरटेल और वोडा-आइडिया जैसे सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों पर लागू होगा।
ग्राहकों को इस बदलाव से काफी राहत मिलेगी, खासकर जब रिचार्ज महंगे होने के कारण कई लोग अपनी सेकेंडरी सिम का इस्तेमाल कम कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:

