Maha Kumbh: 2025 के महाकुंभ मेले की भव्यता अब धरती तक ही सीमित नहीं रही। NASA के अंतरिक्ष यात्री डोनाल्ड पेटिट ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से ली गई महाकुंभ की अद्भुत तस्वीरें साझा की हैं।


इन तस्वीरों में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर आयोजित महाकुंभ का भव्य नजारा साफ दिख रहा है। रोशनी से जगमगाता पूरा क्षेत्र, बहती नदियों की आकृति और अस्थायी टेंटों का अनोखा दृश्य अंतरिक्ष से भी बेहद मनमोहक लग रहा है।
डोनाल्ड पेटिट द्वारा साझा की गई इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। ये तस्वीरें न केवल महाकुंभ की विशालता को दर्शाती हैं बल्कि इसकी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को भी उजागर करती हैं।
