मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 11 जुलाई को कैबिनेट की अहम बैठक होगी। मंत्रालय में सुबह 11.30 बजे से होने वाली इस बैठक में 14 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी।
दरअसल, राज्य सरकार मानसून सत्र में कई संशोधन विधेयक पेश करने वाली है। कैबिनेट में इन विधेयकों को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा बजट सत्र में हुई घोषणाओं में एक-दो घोषणाओं को मंजूरी मिल सकती है।
