• सुरेश गोयल होंगे वार्ड 19 के प्रत्याशी…

रायगढ़। नगर निगम चुनावों की गहमागहमी के बीच लंबे इंतजार के बाद वार्ड नंबर 19 सहित रायगढ़ नगर निगम के सभी वार्डों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
वार्ड नंबर 19: राजनीति का केंद्र बिंदु
वार्ड नंबर 19 पर प्रत्याशी घोषित करने में देरी ने इस वार्ड को खास चर्चा में ला दिया था। इस वार्ड से बीजेपी ने पूर्व सभापति सुरेश गोयल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सुरेश गोयल लंबे समय से पार्टी से जुड़े रहे हैं और स्थानीय स्तर पर उनकी मजबूत पकड़ है।
भितरघात की आशंका:
हालांकि, प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पार्टी के भीतर असंतोष और भितरघात की संभावनाएं भी सामने आ रही हैं। कई मजबूत दावेदार टिकट से वंचित रह गए हैं, जिसके चलते उनके समर्थक नाराज हैं। ऐसे में पार्टी के लिए चुनौतियां बढ़ सकती हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर भितरघात हुआ, तो इसका सीधा असर परिणामों पर पड़ सकता है।
राजनीतिक समीकरण और रणनीतियां:
प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब चुनावी समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं। सभी दल घर-घर जाकर प्रचार और जनसंपर्क चालू करेंगे। जनसभाओं और रैलियों का दौर शुरू होने वाला है।
जनता के मुद्दे बनेंगे निर्णायक:
रायगढ़ की जनता इस बार विकास, सफाई, पेयजल और बुनियादी सुविधाओं को लेकर प्रत्याशियों से सवाल कर रही है। जनता के मुद्दे ही इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
कौन बनेगा विजेता? :
चुनाव के नतीजे तो समय पर ही सामने आएंगे, लेकिन प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं। वहीं, जनता की चुप्पी भी इस बार बड़ा संकेत दे रही है।








