• छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने आज नवा रायपुर स्थित निर्वाचन भवन के मीटिंग हॉल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम और उप-निर्वाचन कार्यक्रमों की घोषणा करना है।
प्रेस वार्ता का समय अपराह्न 3:00 बजे का रखा गया है, जिसमें आयोग के अधिकारि आगामी चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे।
मीडिया प्रतिनिधियों को 2:45 बजे तक अपनी सीट ग्रहण करने का अनुरोध किया गया हैं।
स्थान: निर्वाचन भवन, सेक्टर-19, नॉर्थ ब्लॉक, नवा रायपुर, अटल नगर, छत्तीसगढ़।









