• दीपक डोरा का नाम वार्ड 19 से BJP के प्रबल उम्मीदवारों में शामिल, सामाजिक कार्यों और जनाधार के कारण बढ़ी लोकप्रियता..
• 1994 में वार्ड की पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका, एक बार फिर भाजपा को मजबूत नेतृत्व देने के लिए तैयार..

रायगढ़। नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 19 से दीपक डोरा का नाम भाजपा के संभावित उम्मीदवारों में प्रमुखता से सामने आ रहा है। सामाजिक कार्यों और जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ ने उन्हें टिकट के लिए प्रबल दावेदार बना दिया है।
दीपक डोरा न केवल वार्ड के मुद्दों को जमीनी स्तर पर समझने वाले एक प्रतिबद्ध नेता हैं, बल्कि नेत्रदान जैसे नेक कार्यों को भी प्रोत्साहित करते हैं। उनका जनसेवा का दृष्टिकोण और वार्ड के विकास के प्रति समर्पण जनता के बीच उनकी लोकप्रियता का बड़ा कारण है।
गौरतलब है कि इस वार्ड में भारतीय जनता पार्टी को पहली जीत 1994 में उनके अग्रज खेमराज अग्रवाल जी ने दिलाई थी। उस समय चुनाव का सफल संचालन दीपक डोरा ने अपनी तरुणाई टीम के साथ किया था और वासुदेव मोदी जैसे दिग्गज नेता को पराजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यदि पार्टी दीपक डोरा को मौका देती है, तो उनकी मजबूत जनाधार और मेहनत भाजपा को इस वार्ड में एक और जीत दिलाने में सहायक हो सकती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें: https://chat.whatsapp.com/E7OFUCJ7hw01J1l3dGLt0l
यह भी पढ़ें:

