रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज, 28 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। यह प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होकर एक सप्ताह तक चली। नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई है।
चुनाव के लिए मतदान 11 फरवरी को होगा, जबकि परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। सभी पार्टियों में चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दलों ने लगभग सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
