• नगरीय निकाय के लिए 11 फरवरी को मतदान एवं 15 फरवरी को मतगणना..
• 22 जनवरी से 28 जनवरी तक नामांकन प्रकिया..
• नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है..
• पंचायत चुनाव के लिए 17,20,23 फरवरी को मतदान एवं 18,21,24 फरवरी को मतगणना..
• पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रकिया 27 जनवरी से 3 फरवरी तक..
• एक चरण में होगा नगरीय निकाय चुनाव, तीन चरण में पंचायत चुनाव..
• नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम व पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे..
• 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका, 114 नगर पंचायत में चुनाव होगा.
• सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, विकास कार्यों के शिलान्यास और सरकारी संसाधनों के उपयोग पर लगी रोक…
हमारे *WhatsApp ग्रुप* का हिस्सा बनें: https://chat.whatsapp.com/E7OFUCJ7hw01J1l3dGLt0l
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की प्रक्रिया आज से आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। राज्य चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में आचार संहिता लागू होने की घोषणा कर दी हैं और यह 24 फरवरी लागू रहेगी। इसके साथ ही प्रदेश भर में सभी राजनीतिक दलों और नेताओं पर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
आचार संहिता लागू होने के साथ ही सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, विकास कार्यों के शिलान्यास और सरकारी संसाधनों के उपयोग पर रोक लग गई है। आयोग ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी टीमों का गठन किया है।
इस बार डिजिटल प्रचार और सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखी जाएगी, साथ ही उम्मीदवारों के खर्च पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।
चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। विभिन्न दल अपने-अपने उम्मीदवारों के चयन और प्रचार की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। प्रदेश के कई शहरों में चुनावी मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है।

