• वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा…
अंबिकापुर। अंबिकापुर के प्रसिद्ध महामाया पहाड़ से अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई सोमवार से प्रारंभ हो गई। इस अभियान के तहत जिला प्रशासन ने पहले दिन 60 घरों को ध्वस्त किया। इसके साथ ही, नवागढ़ क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाने का नोटिस चस्पा किया गया। इस मुद्दे पर राज्य की राजनीति गरमा गई है, और कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया। उन्होंने कहा, “महामाया पहाड़ पर पिछले पांच वर्षों में बेखौफ अतिक्रमण हुआ, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्या भूपेश बघेल जी अपने कार्यकाल के दौरान किए गए तुष्टिकरण और घटिया राजनीति का जवाब देंगे?” चौधरी ने यह भी कहा कि प्रशासन ने अब बुलडोजर चलाकर इस अतिक्रमण को हटाया है, जबकि पहले इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
सोशल मीडिया पोस्ट: https://www.facebook.com/reel/624842003295489
अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन ने यह पाया कि महामाया मंदिर के करीब लगभग 450 लोगों ने अवैध कब्जा किया था। इस मामले में जांच में यह भी सामने आया कि स्थानीय पार्षद और सरपंच ने इस अतिक्रमण को बढ़ावा दिया था। विधानसभा चुनाव के समय इस मुद्दे पर सियासी हलचल भी मची थी।
कांग्रेस नेताओं ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया और व्यवस्था की मांग की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और हल्का बल प्रयोग किया।
महामाया पहाड़ से अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई राज्य की राजनीति में नया मोड़ लेकर आई है और जनता की नजरें अब आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।

