रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम चुनाव में 12 नंबर वार्ड से बीजेपी ने नया दांव खेलते हुए नरेंद्र ठेठवार को प्रत्याशी बनाया है। अनिल यादव द्वारा टिकट सरेंडर करने के बाद पार्टी ने यह फैसला लिया।
नरेंद्र ठेठवार अब कांग्रेस के जयंत ठेठवार के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। पार्टी के सूत्रों का मानना है कि नरेंद्र का नाम सामने आने से चुनावी मुकाबला और रोमांचक हो सकता है। बीजेपी जल्द ही उनके प्रचार अभियान की रूपरेखा तैयार करेगी।
