भारतीय सेना ने 08 और 09 मई 2025 की रात पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर और पंजाब में किए गए ड्रोन हमलों के बाद ऑपरेशन सिंदूर को आगे बढ़ाते हुए आतंकवादी लॉन्चपैड्स पर करारी कार्रवाई की। सेना ने संगठित अग्नि आक्रमण के तहत इन लॉन्चपैड्स को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया, जो नियंत्रण रेखा के पास स्थित थे और भारतीय नागरिकों और सुरक्षाबलों पर आतंकवादी हमलों की साजिशों का केंद्र बने हुए थे।
सेना के त्वरित और प्रभावी हमले ने आतंकवादी ढांचे और उनकी क्षमताओं को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है। भारतीय सेना ने इस अभियान का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें आतंक के अड्डों पर बरसती सेना की आग और लॉन्चपैड्स के नष्ट होने के दृश्य स्पष्ट रूप से दिखाए गए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर का यह प्रहार पाकिस्तान के आतंकवादी नेटवर्क को एक सशक्त संदेश देता है कि भारतीय सेना किसी भी प्रकार के हमले का करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
देखें वीडियो और महसूस करें सेना का प्रचंड प्रहार:









