Sunday, April 20, 2025
HomeChhattisgarhVIP रोड हादसा: एक घायल युवक की मौत, उज्बेकिस्तानी युवती और वकील...

VIP रोड हादसा: एक घायल युवक की मौत, उज्बेकिस्तानी युवती और वकील पुलिस रिमांड पर…

रायपुर। रायपुर के VIP रोड पर 5 फरवरी की रात हुए हाईप्रोफाइल सड़क हादसे में घायल एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अरुण विश्वकर्मा (25 वर्ष) के रूप में हुई, जिसका इलाज लोधीपुरा चौक स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। रविवार को उसने दम तोड़ दिया। हादसे में ललित चंदेल की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि नीलकमल साहू की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। 

दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर

इस मामले में उज्बेकिस्तानी युवती नोदिरा ताशकंद (29 वर्ष) और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के विशेष लोक अभियोजक भावेश आचार्य (39 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। दोनों आरोपी 10 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर हैं। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। 

क्या है पूरा मामला?

5 फरवरी की आधी रात को रायपुर के VIP रोड पर तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार पर ‘भारत सरकार’ लिखा हुआ था, जिसमें एक युवक और एक विदेशी युवती सवार थे जो कि नशे में धुत थे। 

हादसे के बाद उज्बेकिस्तानी युवती ने मौके पर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि युवती 30 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी। 

फिलहाल, पुलिस इस हाईप्रोफाइल मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।

IMG-20250123-WA0011
IMG-20250123-WA0011
previous arrow
next arrow
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular