Thursday, January 15, 2026
HomeChhattisgarhVIDEO: पत्नी से विवाद के बाद 200 फीट ऊंचे टावर पर पति...

VIDEO: पत्नी से विवाद के बाद 200 फीट ऊंचे टावर पर पति का हाई-वोल्टेज ड्रामा: पत्नी को बुलाने की जिद, वरना कूदने की धमकी, घंटेभर हंगामा…

कोरबा जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रावणभांटा में शनिवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। पत्नी से विवाद के बाद एक युवक फिल्मी अंदाज में करीब 200 फीट ऊंचे जियो मोबाइल टावर पर चढ़ गया और नीचे से पत्नी को बुलाने की मांग करने लगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का नाम करण चौहान है। बताया गया कि वह शराब के नशे में घर पहुंचा था। शराब पीने को लेकर उसकी पत्नी ने उसे फटकार लगाई, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर नाराज करण घर से बाहर निकला और कुछ ही दूरी पर स्थित जियो मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ने के बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही रजगामार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत समझाइश शुरू की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया।

इस संबंध में रजगामार चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर नाराज होकर टावर पर चढ़ गया था। पुलिस द्वारा समझाइश देने के बाद वह स्वयं नीचे उतर आया। युवक को समझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कुछ समय के लिए गांव में दहशत और कौतूहल का माहौल बना रहा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles