नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर भारतीय वायु सेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (SKAT) ने ऐसा रोमांचक एयर शो प्रस्तुत किया कि आसमान तालियों से गूंज उठा। नौ हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स ने एक साथ उड़ान भरते हुए ‘तिरंगा’, ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसे मनमोहक फॉर्मेशन बनाए, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए।
कार्यक्रम का अवलोकन भारत के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल रमन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।


सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, जो वर्ष 1996 में गठित हुई थी, अपनी सटीक उड़ान, उत्कृष्ट टीमवर्क और अद्भुत हवाई करतबों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इस बार का प्रदर्शन छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के ‘रजत महोत्सव’ (25वीं वर्षगांठ) को समर्पित था।



कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों लोग जुटे। सेंध तालाब के किनारे लोगों की भारी भीड़ रही, जिससे तेलीबांधा से सेंध लेक तक करीब 5 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। यहां तक कि कई वीआईपी वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ा। एयरपोर्ट से सत्य साई हॉस्पिटल तक वाहनों की गति रेंगती रही, मगर भीड़ का उत्साह कम नहीं हुआ — हर किसी की नजरें आसमान में उड़ते ‘तिरंगे’ पर टिकी रहीं।

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का यह क्षण इतिहास में दर्ज हो गया, जब देश की वीर वायुसेना ने राज्य की 25वीं वर्षगांठ को आसमान में रंगों और साहस की उड़ान से सजाया।













