Thursday, January 15, 2026
HomeChhattisgarhबांग्लादेश हिंसा विरोध की कीमत? हिंदू संगठन से जुड़े युवक ने की...

बांग्लादेश हिंसा विरोध की कीमत? हिंदू संगठन से जुड़े युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में लगाया प्रताड़ना का आरोप…

  • पुलिस पर भी आरोप, हिंदू संगठनों के थाना घेराव और सड़क जाम से हालात तनावपूर्ण…

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में हिंदू संगठन से जुड़े युवक नरेश साहू द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। नरेश साहू ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले युवक द्वारा बनाया गया एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को प्रताड़ना का शिकार बताया है।

मृतक नरेश साहू ने वीडियो में आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हुए पुतला दहन के बाद उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। वीडियो में उसने एक युवक सोहेल पर मारपीट और दबाव बनाने का आरोप लगाया है। नरेश का कहना है कि शिकायत के बावजूद आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और उस पर बयान बदलने का दबाव डाला गया।

वीडियो में युवक ने भावुक अपील करते हुए कहा कि पुलिस ने उससे झूठा बयान लिखवाया है और “राम सिंह भैय्या” तथा “छत्रपाल भाई” से उसे इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई। यह वीडियो सामने आने के बाद मामला और भी गंभीर हो गया।

घटना के बाद बिलासपुर में हिंदू संगठनों का आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली थाना का घेराव कर दिया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आसपास के थानों के थाना प्रभारी भी मौके पर मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कल सुबह 10 बजे तक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और वीडियो सहित सभी पहलुओं को गंभीरता से देखा जा रहा है। युवक की आत्महत्या और लगाए गए आरोपों के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles