रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 22 फरवरी को कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। विधानसभा के बजट सत्र से पहले हो रही इस बैठक में सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों पर चर्चा संभव है।
यह कैबिनेट की पहली बैठक होगी जो नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बाद आयोजित की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, सरकार कुछ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श कर सकती है।
