Thursday, January 15, 2026
HomeChhattisgarhRaipur Cricket Match: IND vs SA प्लेयर्स आज पहुंचेंगे रायपुर, कल शाम...

Raipur Cricket Match: IND vs SA प्लेयर्स आज पहुंचेंगे रायपुर, कल शाम होगा दमदार प्रैक्टिस सेशन…

रायपुर। रांची में वनडे सीरीज जीतकर शानदार शुरुआत करने के बाद टीम इंडिया सोमवार शाम रायपुर पहुंचने वाली है, वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम भी चार्टर्ड प्लेन से यहां आएगी। तीन दिसंबर को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

2 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे दक्षिण अफ्रीका और शाम 5.30 बजे भारतीय टीम अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा, प्रैक्टिस नेट्स और पिच तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

रांची से तेज और बेहतर आउटफील्ड

बीसीसीआई क्यूरेटर्स ने मैदान का टेकओवर कर बताया कि रायपुर स्टेडियम की आउटफील्ड रांची से ज्यादा तेज रहेगी, नियमित फर्टिलाइजर, समय पर सिंचाई और खुली धूप की वजह से पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होगी, रन बनने की पूरी संभावना। दूसरे सत्र में ओस बड़ी भूमिका निभाएगी, जिससे बाद में गेंदबाजी कठिन हो सकती है। लक्ष्य बचाने उतरी टीम को कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है।

पिच पर फिलहाल हल्के रोलर से रोलिंग की जा रही है और रात में इसे ओस से बचाने के लिए ढंका जाएगा। दोपहर में सेंटर पिच नंबर 5 और 6 पर धूप दी जा रही है।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग वालों को 2 दिसंबर की शाम तक केवल बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम से ही फिजिकल टिकट मिल पाएंगे।

रायपुर ODI में पहली बार स्पाइडर कैमरा लगाया जा रहा है, जो स्टेडियम के ठीक ऊपर से शानदार एरियल शॉट देगा। साथ ही मैदान के चारों ओर अल्ट्रा HD क्वालिटी के 40 अतिरिक्त कैमरे लगाए जा रहे हैं।

बाउंड्री पार अधिकृत एजेंसियों के विज्ञापन बोर्ड लगाने का काम 1 दिसंबर से शुरू हो गया है। हाई-टेक ब्रॉडकॉस्टिंग सेटअप के साथ मैच कवरेज और भी दमदार होने वाला है।

टीम इंडिया की एंट्री के साथ ही शहर में क्रिकेट का माहौल पूरी तरह रंग में डूबने वाला है। साफ-सुथरी तेज आउटफील्ड, हाई-टेक कैमरे और फुल-हाउस स्टेडियम, दूसरा वनडे रोमांच से भरपूर होने के संकेत दे रहा है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles