Thursday, January 15, 2026
HomeChhattisgarh20 नवंबर को राष्ट्रपति मुर्मू का छत्तीसगढ़ आगमन: वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने...

20 नवंबर को राष्ट्रपति मुर्मू का छत्तीसगढ़ आगमन: वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश…

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगी। उनका कार्यक्रम सरगुजा जिले में प्रस्तावित है। राष्ट्रपति के प्रवास की तैयारियों को लेकर आज प्रदेश के वित्त मंत्री एवं सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने संभागस्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में सरगुजा संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी सहित संबंधित अधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े।

बैठक में वित्तमंत्री चौधरी ने जिलेवार चर्चा करते हुए स्टॉल निर्माण, आवागमन, पार्किंग सहित अन्य तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल सहित हेलीपैड एवं आवागमन मार्ग में भी सुरक्षा के कड़े इंतेजाम हों। स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। फायरब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीम की कार्यक्रम स्थल पर तैनाती करें। उन्होंने कार्यक्रम के लिए मजिस्ट्रियल ड्यूटी के संबंध में जानकारी ली।

मंत्री ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन आपसी समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाएं। सभी विभाग अपने दायित्वों का गम्भीरता से निर्वहन करें। बैठक के पश्चात मंत्री ओपी चौधरी ने कार्यक्रम स्थल पीजी कॉलेज ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने टेंट पंडाल की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, स्टॉल आवागमन, यातायात, पार्किंग, रूट चार्ट , हेलिपैड, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो,  जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, महापौर  मंजूषा भगत, सरगुजा संभागायुक्त नरेन्द्र दुग्गा, पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा, कलेक्टर विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles