Saturday, April 19, 2025
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ में अब पेट्रोल पंपों पर भी होगी वाहनों की प्रदूषण जांच...

छत्तीसगढ़ में अब पेट्रोल पंपों पर भी होगी वाहनों की प्रदूषण जांच…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केंद्र (पीयूसी सेंटर) स्थापित किए जाएंगे, जिससे वाहन चालकों को ईंधन और हवा के साथ-साथ अपने वाहनों की प्रदूषण जांच कराने की सुविधा मिलेगी। इस पहल का उद्देश्य वाहनों से निकलने वाले धुएं को नियंत्रित कर वायु प्रदूषण को कम करना है। 

परिवहन सचिव एवं परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश और अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने पेट्रोल पंपों पर पीयूसी सेंटर स्थापित करने पर सहमति जताई। 

सीएम विष्णुदेव साय की समीक्षा बैठक के बाद फैसला:

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 4 फरवरी को परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में वाहनों से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता जताई थी। इसी दिशा में यह निर्णय लिया गया है। वायु प्रदूषण से जनस्वास्थ्य पर होने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) और केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। 

बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी और प्रतिनिधि:

इस अहम बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न तेल कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें – 
– उपेन्द्र गिरी (मुख्य प्रबंधक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन) 
– बी. देवकुमार (चीफ मैनेजर, भारत पेट्रोलियम) 
– श्रेयस गुप्ता (प्रबंधक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड) 
– गौतम कुमार (मुख्य प्रबंधक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम) 

यह कदम आम जनता को प्रदूषण जांच कराने में सहूलियत देगा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।

IMG-20250123-WA0011
IMG-20250123-WA0011
previous arrow
next arrow
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular