धरसींवा। रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर रविवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। सांकरा और सिमगा के बीच सिक्स लेन पर दौड़ रही कार से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में वह आग की लपटों में घिर गई।
कार में सवार चार लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। चश्मदीदों के मुताबिक, कार नंबर CG 04 NH 6348 सरोरा स्थित शिवाय कार प्राइवेट लिमिटेड से इंजन मरम्मत के बाद ट्रायल पर निकली थी। तभी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल मौके पर पहुंची, कार पूरी तरह जल चुकी थी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार का खाक हो जाना कई सवाल खड़े कर गया है।
