छत्तीसगढ़… कटघोरा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार का खौफनाक नजारा देखने को मिला। कारखाना के पास हुई एक भीषण दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं कार सवार महिला और बच्चा भी हादसे में चोटिल हो गए। यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मारुति ऑल्टो कार तेज रफ्तार में कारखाना के पास पहुंची और सामने से जा रहे बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक हवा में उछलकर दूर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार महिला और बच्चा भी घायल हो गए।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बाइक चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) रेफर कर दिया।
फिलहाल कटघोरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं, जिसके लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।







