सुकमा। सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र में स्थित रायगुड़म में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाक़ात की। यह क्षेत्र लंबे समय से नक्सल प्रभावित रहा है और आज़ादी के बाद पहली बार किसी मंत्री ने यहाँ कदम रखा है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा रायगुड़म में स्थानीय ग्रामीणों से भी संवाद करेंगे, उनकी समस्याएँ सुनेंगे और प्रशासन की योजनाओं को साझा करेंगे। इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान बस्तर IG पी. सुंदरराज, CRPF DIG सूरज पाल वर्मा, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, SP किरण चव्हाण और CRPF कमांडेंट नवीन भी उनके साथ मौजूद रहे।
रायगुड़म लंबे समय से नक्सलियों के प्रभाव में रहा है, लेकिन सरकार और सुरक्षा बलों के प्रयासों से अब इस क्षेत्र में बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

