धमतरी। सुशासन तिहार के तहत जहां आम जनता अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर आवेदन दे रही है, वहीं धमतरी जिले के एक युवक ने ऐसा आवेदन दिया है, जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। अमाली गांव के रहने वाले रजमन ध्रुव ने सीएम विष्णुदेव साय से सीधी-सादी मांग कर डाली – “शादी के लिए लड़की का जुगाड़ करवा दीजिए!”
रजमन ने अपने आवेदन में लिखा, “पिछले 10 साल से लड़की खोज रहा हूं, लेकिन अब तक कोई मिली नहीं। माता-पिता नहीं हैं, घर में अकेले रहने में दिक्कत होती है। कृपया शादी के लिए कोई लड़की जुगाड़ करवा दें।”
अब इस अनोखे आवेदन पर जनता से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक चटकारे ले रहे हैं। कुछ लोग रजमन की ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे सीएम के दरबार में दिल की बात कहने की हिम्मत बता रहे हैं।
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि सुशासन तिहार में “प्यारे जी” के लिए ब्याह का बंदोबस्त हो पाता है या नहीं।

