रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी बढ़ चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस चीफ दीपक बैज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन परिणामों को अलग-अलग घोषित करने पर सवाल उठाए हैं।
दीपक बैज ने राज्य निर्वाचन आयोग से मांग की है कि सभी चुनावों के परिणाम 24 फरवरी को एक साथ घोषित किए जाएं। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि नगरीय निकाय के परिणाम पंचायत चुनावों को प्रभावित कर सकते हैं।
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखने और विशेषज्ञों से राय लेने के बाद अदालत का रुख करने की भी बात कही है। दीपक बैज ने कहा, “हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता चाहते हैं। अगर हमारी मांग नहीं मानी गई, तो कोर्ट में चुनौती देंगे।” अब देखना यह है कि राज्य निर्वाचन आयोग कांग्रेस की इस मांग पर क्या कदम उठाता है। वहीं, इस बयान के बाद विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

