रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार में एक रशियन युवती और एक युवक सवार थे, जो नशे में धुत्त थे। हादसे के समय कार रशियन युवती चला रही थी। घटना के बाद युवती ने मौके पर जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी की, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि कार पर “लोक अभियोजक और सरकारी वकील” लिखा हुआ था, और उसमें मिले विजिटिंग कार्ड से आरोपी युवक की पहचान भावेश आचार्य के रूप में हुई है। घायल युवकों के परिजनों के अनुसार, वे एक शादी समारोह में फोटोग्राफी का काम खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
फिलहाल पुलिस ने रशियन युवती और उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
