रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार, 19 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 11.30 बजे से कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में आयोजित की जाएगी।
20 जनवरी को हो सकती है चुनाव की घोषणा:
सूत्रों के अनुसार, 20 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय और पंचायत चुनावों की घोषणा की जा सकती है। इस घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी। ऐसे में 19 जनवरी को बुलाई गई यह कैबिनेट बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बड़े ऐलानों की संभावना:
आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य सरकार किसी भी बड़े फैसले या घोषणा से वंचित रह जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट बैठक में सरकार द्वारा जनता के हित में कुछ बड़े निर्णय लिए जाने की संभावना है। यह बैठक राज्य की राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ विकास योजनाओं की दिशा तय करने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

